महाराष्‍ट्र में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 100 के करीब, नए मरीजों की संख्‍या में थोड़ी कमी, जानें राज्‍यवार हाल

महाराष्‍ट्र में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 100 के करीब, नए मरीजों की संख्‍या में थोड़ी कमी, जानें राज्‍यवार हाल

सुमन कुमार

कोरोना का कहर महाराष्‍ट्र पर बुरी तरह टूटा है। एक दिन में 97 लोगों को महाराष्‍ट्र में कोरोना ने अपना शिकार बना लिया है। पूरे देश में बुधवार की सुबह तक 170 मौतें हुईं हैं जिसमें से 97 अकेले महाराष्‍ट्र में हुई हैं। मंगलवार से बुधवार के बीच जो आंकड़े आए हैं उसके अनुसार देश में कोरोना के मामले डेढ़ लाख को पार कर गए हैं मगर इनमें से 4013 मामले अब भी राज्‍यों के पास पुष्टि के लिए भेजे गए हैं।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 83004 पर पहुंच गई है। अभी तक 64425 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 4337 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 151767 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 6387 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 3935 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 170 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। इससे पहले मंगलवार को पूरे देश में 6535 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 16 हजार 41 टेस्‍ट हुए हैं। पिछले दो दिनों से देश में एक लाख से कम टेस्‍ट हो रहे थे। मंगलवार की सुबह तक देश में कुल 31 लाख 26 हजार 119 टेस्‍ट हुए थे और बुधवार की सुबह तक ये आंकड़ा 32 लाख 42 हजार 160 पर पहुंच गया। सोमवार रात तक के आंकड़ों के अनुसार कुल टेस्‍ट की संख्‍या 33 लाख 50 हजार तक पहुंच गई है।

दुनिया के मुकाबले भारत का हाल

बुधवार की रात तक पूरी दुनिया में कोरोना के 57 लाख 34 हजार 894 मरीज थे जिसमें से 24 लाख 66 हजार 989 ठीक हो चुके थे और 3 लाख 54 हजार 217 लोग कोरोना के कारण मौत के आगोश में जा चुके थे। अगर इन आंकड़ों से भारत के आंकड़े मिलाएं तो पूरी दुनिया के कुल मरीजों का करीब 2.6 प्रतिशत मरीज भारत में हैं और पूरी दुनिया के ठीक हो चुके मरीजों में से 2.6 फीसदी भारत के मरीज हैं। मौत के मामले में भारत का आंकड़ा पूरी दुनिया से बहुत बेहतर है और पूरी दुनिया में हुई मौतों में से 1.2 प्रतिशत मौतें भारत में हुई हैं। बुरी खबर ये है कि धीमे-धीमे ही सही मगर दुनिया के कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में भारत की भागीदारी बढ़ने लगी है। वैसे दुनिया के 10 शीर्ष कोरोना प्रभावित देशों में शामिल होने के बावजूद भारत में मौत के आंकड़े अब भी बहुत कम हैं।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

कहां हो रही है ज्‍यादा मौत

मंगलवार और बुधवार के बीच देश में कोरोना की वजह से जो 170 मौतें रिपोर्ट हुई हैं उसमें से 97 मौतें अकेले महाराष्‍ट्र में हुई हैं। इसके अलावा गुजरात में 27, दिल्‍ली में 12 और तमिलनाडु में 9 मौतें हुई हैं। शेष मौतें देश के अन्‍य राज्‍यों मध्‍य प्रदेश (5), उत्‍तर प्रदेश (5) बंगाल (5), राजस्‍थान (3), तेलंगाना (1), हरियाणा (1), जम्‍मू कश्‍मीर (1), आंध्र (1), जम्‍मू-कश्‍मीर (1), उत्‍तराखंड (1) और केरल (1) में हुई हैं।

राज्‍यों का हाल

बुधवार को सामने आए 6387 नए मरीजों में से 9 राज्‍य ऐसे हैं जहां 100 से अधिक नए मरीज पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। इन 9 राज्‍यों में कुल मिलाकर 4482 नए मरीज सामने आए हैं। स्‍वाभाविक रूप से इनमें सबसे ऊपर महाराष्‍ट्र है जहां 2091 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 646, दिल्‍ली में 412, गुजरात में 361, बिहार में 253, राजस्‍थान में 236, उत्‍तर प्रदेश में 264, मध्‍य प्रदेश में 164, पश्चिम बंगाल में 197 और हरियाणा में 121 नए मरीज सामने आए हैं।

 

 

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

3171

2009

57

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

33

33

0

अरुणाचल प्रदेश

2

1

0

असम

616

62

4

बिहार

2983

900

13

चंडीगढ़ 

266

187

4

छत्तीसगढ़

361

79

0

दादर नगर हवेली

2

0

0

दिल्ली

14465

7223

288

गोवा

67

28

0

गुजरात 

14821

7139

915

हरियाणा

1305

824

17

हिमाचल प्रदेश 

247

67

5

जम्मू एंड कश्मीर 

1759

833

24

झारखंड

426

175

4

कर्नाटक

2283

748

44

केरल

963

542

6

लद्दाख

52

43

0

मध्य प्रदेश 

7024

3689

305

महाराष्ट्र 

54758

16954

1792

मणिपुर

39

4

0

मेघालय

15

12

1

मिजोरम

1

1

0

नागालैंड

4

0

0

ओडिशा

1517

733

7

पुडुचेरी

46

12

0

पंजाब

2106

1918

40

राजस्थान

7536

4171

170

सिक्किम

1

0

0

तमिलनाडु

17728

9342

127

तेलांगना

1991

1284

57

त्रिपुरा

207

165

0

उत्तराखंड

401

64

4

उत्तर प्रदेश 

6548

3698

170

वेस्ट बंगाल

4009

1486

283

राज्यों को पुन: सौंपे जा रहे मामले

4013

 

 

भारत में कुल मामले

151767

64426

4337

 

इसे भी पढ़ें-

तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, जानिए भारत में कितने मामले बढे़, कितनी मौतें हुईं?

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।